गोरखपुर में आज मिले 211 कोरोना पॉजिटिव, संख्या 3 हजार के पार

715

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 100 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 3 हज़ार मरीजों का आंकड़ा भी पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 7 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 211 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 3194 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 1005 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 640 मरीज़ घर से ही होम असोलेशन के बाद ठीक हो गए है। दूसरी तरफ 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1480 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है। बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर शहर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

गोरखनाथ-07,
नन्दानगर-02,
राप्ती नगर-08,
बिछिया-10,