2020 में खाद कारखाना खुलने से हज़ारों युवाओं को मिलेगी नौकरी: योगी आदित्यनाथ

464

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के नुमाइश ग्राऊंड के ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर के विकास की पीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया। 2020 में खाद कराखाना चलेगा तो 1500 नौजवानों को नौकरी, 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार और बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 1.50 करोड़ किसानों को सस्ते में नीम कोटेड यूरिया खाद भी प्राप्त होगी। योगी ने मंच से कहा कि एम्स की स्थापना के लिए सपा सरकार ने जमीन नहीं दी, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो एम्स की स्थापना की औपचारिकताओं को पूरा कराया। जनपद के विकास की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि गोरखपुर में घर-घर पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति होगी। पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिल बन कर तैयार है। गोरखपुर शहर को चारों ओर से फोरलेन से जोड़ा जा रहा है।

Advertisement