2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी कर सकती है प्रत्याशियों में बड़ा बदलाव!
आयुष द्विवेदी
गोरखपुर।
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं सभी पार्टियां अभी से ही लोगो को अपने ओर रिझाने में लग गयी हैं और सभी पार्टीयो ने कमर कस ली है।लोकसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित महागठबंधन कोई चूक नहीं करना चाहती तो वही बीजेपी ने भी अपने कार्यकर्ताओ से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है।अगर बात महागठबंधन की करे तो कुछ सीट अभी से लगभग क्लियर हो गयी है कि कौन कहा से चुनाव लड़ेगा।अगर पूर्वांचल की बात करे तो कुछ सीटो पर अभी से प्रत्याशी तय माने जा रहे है।फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनावों में मिली जीत के बाद 2019 का भी सीट सपा के खाते में जाता हुआ दिख रहा है तो वही बसपा के खाते में डुमरियागंज से आफताब आलम तो महराजगंज से गणेश शंकर पाण्डेय का टिकट लगभग पक्का है।सपा और बसपा के राजनीतिकार एक एक सीट पर फुक-फुक कर कदम रख रहे है और इसीलिए प्रत्याशी का नाम लेने से परहेज कर रहे है ।महागठबंधन में अभी कांग्रेस का रुख नहीं पता चल रहा है लेकिन अगर वह गठबंधन में आते है तो पूर्वांचल में 2 सीट उनके पक्ष में जा रहा है एक सीट बनारस का तो दूसरा कुशीनगर से आरपीएन सिंह का.तो वही अगर बात बीजेपी की करे तो सूत्रों के अनुसार बीजेपी के इस बार बहुत से प्रत्यशी बदल जाएंगे और नए चेहरे मैदान में होंगे माना तो ये भी जा रहा हैं कि इस बार महराजगंज,गोरखपुर,बांसगांव, देवरिया, कुशीनगर के प्रत्याशी बदले जा सकते हैं खैर अब ये तो आना वाला समय ही बताएगा कि पार्टी किसको कहाँ से टिकट देती हैं।