इस बैंक के एटीएम से नही निकलेंगे 2000₹ के नोट
नई दिल्ली। अगर आप पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, इंडियन बैंक के एटीएम मशीन से अब 2 हजार रुपये के नोट नहीं निकलेंगे. इस संबंध में बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी दे दी है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इंडियन बैंक ने 1 मार्च से एटीएम मशीन में 2 हजार रुपये के नोट नहीं डालने का ऐलान किया है. बैंक ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है.
इस सर्कुलर में बताया गया है कि आगामी 1 मार्च से इंडियन बैंक के ATM में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को हटा दिया जाएगा. बैंक ने यह फैसला अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया हैं.