200 आशा बहुओं को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता!

442

पिछले 25 मई से विरोध प्रदर्शन कर रही आशा बहुओं पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।बताते चले कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद आशा बहुओं की बात नहीं बनी और योगी आदित्यनाथ ने खुद जिलाधिकारी से इन लर कार्रवाई करने की बात की थी।जिसके बाद आंदोलन की राह पर निकल पडी आशा बहू पर कार्रवाई की तलवार लटक की है।स्वास्थ विभाग में लगभग 200 आशा बहुओं की सूची तैयार कर ली गई है और सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने सूची बनाकर भेजी हैं जिनमे आशाबहू पर कार्रवाई के लिए सूची को स्वास्थ्य समिति में रखा गया है।जिसके बाद अब आशा बहू को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।सीएमओ के निर्देश पर गुरुवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने आशा बहुओं की बैठक बुलाई थी इस बैठक में सभी आशा बहुओं की हाजिरी लगी बैठक में ना आने वाली आशा बहुओं को आंदोलन में शामिल मानकर उनकी सूची बनाई गई है। साथ ही आशा बहुओं को 6 महीने के कार्यों की समीक्षा की गई, निष्क्रिय मिली आशा बहुओं को भी कार्रवाई को भी कार्रवाई की सूची में शामिल किया गया है।आपको बताते चले कि ₹18000 मानदेय और अन्य मांगों को लेकर आशा बहुओं पिछले महीने से आंदोलन की राह पर अड़ी आशा बहुओं बहुओं ने पिछले दिनों शहर में जाम भी लगा दिया था।इसके अलावा नगर निगम पार्क में धरना देने के साथ ही अस्पतालो पर ताला भी गया था।सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने बताया है कि स्वास्थ्य समिति की बैठक 20 और 22 जून को प्रस्तावित है इस बैठक में माहौल खराब करने वाली व निष्क्रिय आशा बहू को विभाग से बाहर का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Advertisement