गोरखपुर में आज मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 सिर्फ रेलवे अस्पताल से
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 5 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
जिले के दूसरे सबसे बड़े कोविड अस्पताल रेलवे अस्पताल बिछिया में संक्रमण अब अपने पैर पसारने लगा है। आज फिर 5 मरीज रेलवे हॉस्पिटल से पाए गए हैं। आपको बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाद से यही जिले का दूसरा सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है। इसके अलावा फातिमा हॉस्पिटल से एक मरीज पाया गया है।
इस तरह जिले में अब तक कुल 436 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 282 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।