गोरखपुर में आज मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, संख्या 400 के पार

924

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 4 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आज पॉए गए ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ गोरखपुर के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है। अगर संक्रमण गांव में तेज़ी से फैलने लगा तो रोकना मुश्किल हो जाएगा।

इस तरह जिले में अब तक कुल 416 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 268 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 135 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

  • 2 मरीज़, आवास विकास कॉलोनी, गोरखपुर
  • 3 मरीज़, कूड़ाघाट, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ बसंतपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़, ट्रांसपोर्ट नगर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ हुमांयूपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ सोखना, कौड़ीराम
  • 1 मरीज़, जगदीशपुर, कौड़ीराम
  • 1 मरीज़, महवांर, कौड़ीराम
  • 1 मरीज़, हरैदाह, उरुवां
  • 1 मरीज़, बेलासपुर, उरुवां
  • 1 मरीज़, पहाड़पुर, उरुवां
  • 2 मरीज़, अमडीहा, ब्रह्मपुर
  • 1 मरीज़, भैरोपिपरा, ब्रह्मपुर
  • 1 मरीज़, जोगिया पाली, पाली
  • 2 मरीज़ जुधहापार, पिपरौली

इलाज के लिए भर्ती कोविड-19 के मरीज़

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज – 42 मरीज़
  • रेलवे अस्पताल बिछिया – 87 मरीज़
  • एयरफोर्स अस्पताल – 2 मरीज़
  • पीजीआई/लोहिया लखनऊ -2 मरीज़
  • अन्य अस्पताल/निजी अस्पताल 2 मरीज़

नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।