महराजगंज में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव, 7 हुए ठीक
महराजगंज। प्रवासियों के वापस घर आने से न सिर्फ पूर्वाचल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। महराजगंज जिले में Covid – 19 अपडेट की ताजा स्थिति इस प्रकार है।
Advertisement
- जिले में कुल कोरोना मामले – 20
- जिले में कुल कोरोना एक्टिव मामले – 12
- कोरोना से मरने वालों की संख्या -1 (मृतक गोरखपुर के कैम्पियरगंज का रहने वाला था)
- जिले में कुल उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए मामले – 7
- जिले में कुल मेडिकल क़वारन्टीन मामले – 350
- होम क़वारन्टीन मामले- 49795
- जिले में कुल मेडिकल स्क्रीनिंग मामले- 49795
- जिले में कुल कोविड केयर बेड उपलब्धता- 620
- जिले में कुल निगरानी समितियां- 983
- राशन कीटों का वितरण – 5710 जगहों पर
- 18 मई को (आज) प्रेषित किए गए जांच हेतु नमूने- 59