190 शीशी शराब के साथ पकड़ा गया एक नेपाली तस्कर
महराजगंज से गणेश पटेल की रिपोर्ट
Advertisement
महराजगंज भारत नेपाल सीमा पर तैनात 66 वी बटालियन के एसएसबी जवानों को मिली बड़ी सफलता,पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 524 पर आज 3बजे हरदी डाली के नजदीक 190 सीसी नेपाली शराब समेत एक नेपाली को किया गया गिरफ्तार,बरामद शराब की कीमत 68 हज़ार आंकी गयी ,नेपाली शराब के साथ पकडॉ गए तस्कर का नाम भागन्नाथ उम्र 60 बर्ष बताया गया जो नेपाल के त्रिलोकपुर मझगांवा रूपन्देही नेपाल का निवासी हैं पकड़ी गयी शराब या साइकिल प्रथमिक्ता दर्ज कराकर आवश्यक करवाई के लिए पुलिस थाना सोनोली को सौप दिया गया ।