गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 8 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
Advertisement
वही कल एक भाजपा नेता की मौत के बाद देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।
इस तरह जिले में अब तक कुल 528 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 346 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बाकी 167 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।
गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
1 मरीज़ – बिलन्दपुर, गोरखपुर
3 मरीज़ – हुमांयुपुर, गोरखपुर
1 मरीज़- खजांची चौराहा, गोरखपुर
1 मरीज़ – शाहपुर, गोरखपुर
1 मरीज़ – पुराना गोरखपुर, गोरखपुर
1 मरीज़ – मुफ़्तीपुर, गोरखपुर
1 मरीज़ – दक्षिणी टोला, बशारतपुर, गोरखपुर
1 मरीज़ – रेलवे डेयरी कॉलोनी, गोरखपुर
2 मरीज़ – भैरोपिपरा, ब्रह्मपुर
2 मरीज़ – बेलवाडारी, पिपरौली
1 मरीज़ – BRD मेडिकल कॉलेज परिसर, गोरखपुर
1 मरीज़ – थथेली, गगहा
1 मरीज़ – पिपराईच कस्बा, पिपराईच
1 मरीज़ – मरवलियां, बांसगांव
अस्पतालों में भर्ती गोरखपुर के कोविड 19 मरीज़
बीआरडी मेडिकल कॉलेज – 50 मरीज़
रेलवे अस्पताल बिछिया – 110 मरीज़
एयरफोर्स हॉस्पिटल, गोरखपुर – 02 मरीज़
लखनऊ पीजीआई/केजीएमयू – 05 मरीज़
अन्य/निजी अस्पताल – 00
नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।