गोरखपुर में आज मिले 163 नए कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 15440

381

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 9 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 29 सितंबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 163 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 15440 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 1364 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 2 मरीज की मौत हो गयी।

जिले में अब 1578 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं। एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।