गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज़ के परिवार के 16 लोग जिला अस्पताल में क़वारन्टीन

832

गोरखपुर जिले में कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 16 सदस्यों को शहर के टीबी अस्पताल में कोरोनटीन करा दिया है।

Advertisement

इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति को कोविड-1 हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जहां पर पीड़ित की हालत आज स्थिर बताई जा रही है। गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी का कहना है कि यह व्यक्ति दिल्ली में काम करता था और वहां पर उसे हार्ट की प्रॉब्लम थी।

जानिए कहाँ हुई चूक जो पूरे गोरखपुर पर पड़ सकती है भारी

शनिवार को वह तकलीफ बढ़ने पर अपने दो साथियों के साथ गांव पहुंचा था और गांव में जब उसको ज्यादा दिक्कत होने लगी तो परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर एडमिट कराया। इस परिवार के सभी सदस्यों को इस समय सुरक्षा के हिसाब से कोरोनटिन कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।