Home न्यूज़ 15 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं मशहूर हास्य कवि कुमार विश्वास

15 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं मशहूर हास्य कवि कुमार विश्वास

गोरखपुर।

आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर हास्य कवि कुमार विश्वास 15 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं।आपको बताते चले कि कुमार विश्वास के साथ दिनेश बावरा,रघुपति सहाय भी आएंगे।ये सभी कवि फ़िराक गोरखपुरी के जन्म स्थली बनवारपार में आ रहे हैं।यह सूचना दिनेश बावरा ने दी उन्होंने बताया कि डाक्टर कुमार विश्वास 15 जुलाई को आ रहे हैं जिसके बाद सुबह 10.30 पर बनवारपार फ़िराक साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।उसके बाद दिनेश बावरा के पैतृक गांव सिसई जाएंगे और वहाँ डॉ कुमार विश्वास का सम्मान किया जायेगा।

Exit mobile version