15 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

493

गोरखपुर।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी 15 जुलाई को अपरान्ह 1.25 बजे गोरखपुर में आगमन हो रहा है।मुख्यमंत्री 2.30 बजे गोरखनाथ मंदिर से प्रस्थान करके 3 से 4 बजे तक भरोहिया ब्लाक का शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री योगी फिर 4.35 बजे वापस गोरखनाथ मंदिर आयेंगें जिसके बाद रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे। 16 जुलाई को योगी आदित्यनाथ 9.30 बजे से 11 बजे तक हिन्दू सेवा आश्रम गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दर्शन सुनने के उपरान्त 11.30 से 12.30 बजे तक बीआरडी मेडिकल कालेज मे विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण करेंगे।जिसके बाद 12.50 बजे सीएम योगी गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने दी है।