15 अप्रैल को 102 परीक्षा केंद्रों पर होगी बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

449

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति सभागार में प्रति कुलपति एसके दीक्षित रजिस्टर प्रो सुरेश चंद शर्मा प्रो हिमांशु चतुर्वेदी बीएड प्रवेश परीक्षा कोऑर्डिनेटर प्रो मनोज तिवारी सहायक कोऑर्डिनेटर प्रो सच्चिदानंद पांडेय सहायक कोऑर्डिनेटर व एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताये कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा आयोजित 15 अप्रैल को बीएड 2019 प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश में कुल 6 लाख 9 हजार परीक्षार्थी 1216 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। जिसमें गोरखपुर जनपद में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 102 परीक्षा केंद्रों पर 50727 परीक्षार्थी परीक्षा दो पालियो में देगे प्रथम पाली 9 से 12 बजे दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगा। सभी परीक्षार्थियों को 15 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 204 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो -दो पर्यवेक्षक नियुक्त रहेंगे जिला प्रशासन द्वारा 59 पर्यवेक्षक के साथ 6 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक प्रशासन द्वारा रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल वगैरह ले जाना प्रतिबंधित है परीक्षा केंद्र शहर सहित शहर से 20 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र बनाया गया है सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचकर अपना परीक्षा दे। वहीं एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा। तथा रेलवे प्रशासन से बात हुआ है.

Advertisement