15 अप्रैल को एस.एस.अकादमी में होगा गोरखपुर टैलेंट हंट और चैरिटी शो

593

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर में 4 से 20 साल के बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक टैलेंट हंट शो आयोजित किया जा रहा है ये टैलेंट शो S.S academy में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य गोरखपुर के टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना है। यह टैलेंट शो उन गरीब बच्चों के प्रतिभा को सामने लाएगा जिनके पास कला तो है मगर उनके पास पैसे नहीं है,प्लेटफार्म नहीं है। कार्यक्रम की संयोजक और उत्तर प्रदेश बिग फ्रेम्स ब्रांड अंबेसडर शाइनी अग्रवाल ने बताया कि समानता के अधिकार के अंतर्गत उन गरीब बच्चों के लिए भी कुछ किया जाए इसीलिए ऐसे टैलेंट शो कर आए जा रहे हैं।इस कार्यक्रम में इंडिया गॉट टैलेंट और डांस प्लस के प्री फाइनलिस्ट लोकेंद्र पाल भी मौजूद रहेंगे।इसके मुख्य अथिति गोरखपुर के आईजी नीलब्जा चौधरी हैं।