13 जुलाई को अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने आ रही हैं मशहूर डांसर सपना चौधरी…
गोरखपुर।
Advertisement
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी 13 जलाई को गोरखपुर आ रही हैं जहां वो अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करेंगी।13 जुलाई को उनका लाइव शो गोरखपुर के सैय्यद मोदी रेलवे स्टेडियम में होगा। लाइव शो शाम छह बजे से शुरू होगा। सपना चौधरी का ये कार्यक्रम स्कॉट प्रोटेक्शन व मलंग एंटरटेनमेंट द्वारा ऑर्गनाइज़ करवाया जा रहा है। शो के टिकट आप मोहद्दीपुर स्थित रेस्टोरेंट जिनीज बॉटल से प्राप्त कर सकते है।टिकट के लिए आप दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं- 7021177039,7355947484