नई दिल्ली/लखनऊ। लंबे समय से चल रहे अटकलों पर विराम लग गया है। कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों और छात्रों के स्वास्थ्य के संकट को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है।
यह भी निर्णय लिया गया है कि CBSE बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के रिजल्ट अब एक टाइम बाउंड, ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर पास किया गया । अभी इवेल्युएशन प्रोसेस की जानकारी नहीं दी गई है।
ऐसे में खबर है की CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के साथ ही, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी इस साल के लिए अपनी ICSE परीक्षा रद्द कर दी है।
Indian School Certificate (ISC) Board examinations (Class 12) have been cancelled. The final decision on compiling results is yet to be taken: Dr G Immanuel, Chairman, Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) to ANI pic.twitter.com/1NACHGP9IR
— ANI (@ANI) June 1, 2021
कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन अब एक वैकल्पिक योजना के माध्यम से किया जाएगा। बोर्ड ने अभी इस इवेल्युएशन फॉर्मूला की जानकारी नहीं दी है मगर कहा है कि यह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के इस फैसले से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला छात्र हित में है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, मगर CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद वे जुलाई में बोर्ड एग्जाम कराने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे।
यूपी बोर्ड की १२वीं की परीक्षा भी हो सकती है रद। डिप्टी सीएम @drdineshbjp ने किया इशारा। कहा कि यूपी में बारहवीं की परीक्षा कराने का निर्णय सरकार द्वारा पहले लिया जा चुका है। पीएम के फ़ैसले के बाद यूपी सरकार भी इसपर विचार करेगी। जल्द ही होगी सीएम @myogiadityanath के साथ चर्चा। pic.twitter.com/t4XK3DsBeB
— Gorakhpur Live (@liveGorakhpur) June 1, 2021
यूपी बोर्ड ने पहले ही 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारियां कर ली हैं। संभव है कि CBSE की तरह ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर छात्रों को किसी अन्य तरीके से पास किया जाए।
शिक्षामंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा। बोर्ड की तरफ से जल्द कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
प्रधानमंत्री मा. @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्र,शिक्षक,कर्मचारियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की12 वीं की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुए हम मा.प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) June 1, 2021