गोरखपुर में आज मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 182

752

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आज पाए गये मरीजों में से 4 बेलघाट क्षेत्र से, 4 भटहट से हैं। वहीं 3 मरीज़ मेडिकल कॉलेज के पास जेमिनी पैरेडाइज़ से और एक मरीज़ BRD मेडिकल कॉलेज कैम्पस से हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 182 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 113 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 61 पॉजिटिव मरीजों में से 25 का BRD मेडिकल कॉलेज, 33 का रेलवे अस्पताल में, 2 का केजीएमसी लखनऊ और एक का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

नोट- अगर कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात 9 बजे जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात 9 बजे के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इसे ही फाइनल माना जाएगा।