12 साल से कम की बच्चियों से रेप करने वालों को फाँसी वाला कानून : मेनका गांधी
उन्नाव व कठुआ गैंगरेप मामले पर देश में मचे हंगामे के बीच आज केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कानून में यह बदलाव किया जाये कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा दी जाये. उन्होंने मीडिया द्वारा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोग चाहते हैं कि दो मिनट में कार्यवाही हो जाये. मेनका गांधी ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई कर रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हम कानून की जांच कर रहे हैं और 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने पर विचार कर रहे हैं.
Advertisement