11000 केवीए लाइन पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने से 5 हज़ार घरों में विधुत आपूर्ति बाधित

594

गोरखपुर।

Advertisement

बुधवार की देर रात आए आंधी तूफान में शहर की विद्युत व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया तमाम जगह पेड़ उखड़ गए लोगों के टीम से जुड़ गए और कच्चे मकान ढह गए।

कोतवाली थाना क्षत्र के मियां बाजार हठ्ठी माई मंदिर के नर्सेज हास्टल के पास पेड़ गिरने से 11000 और एल टी लाइट सुबह से ही बाधित हो गई। जिसे लगभग 5 हजार घरो की बिधुत बाधित हो गई । उसे ठीक करने को लेकर जेई राम इक़बाल अपनी टीम के साथ लगे हुए है। जेई राम इक़बाल ने कहा कि जबतक क्षत्र के जनता को बिजली पानी नहीं मिलेगी तब तक मैं भी पानी नही पियूँगा।