गोरखपुर एम्स में जल्द बनेगा 100 बेड का अस्थाई कोरोना अस्पताल
गोरखपुर। कल गोरखपुर पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों के निरीक्षण किया। जिसके बाद एम्स का निरीक्षण करने के बाद वहां भी अस्थाई 100 बेड का कोविड अस्पताल तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
एम्स में 100 बेड का अस्थाई कोरोना अस्पताल संचालित होगा। यह एक महीने में शुरू हो जाएगा। कोविड हॉस्पिटल ओपीडी भवन के दूसरे तल पर बनेगा।
पूर्वांचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा जोर कोविड अस्पताल बढ़ाने पर रहा।