बरसात व नहर के पानी से 100 एकड़ फसल हुए जलमग्न

351

बस्ती। जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक में आई बाढ़ से हजारो लोग प्रभावित हो रहे हैं। बहादुरपुर ब्लॉक के डेढिया,भेड़िया, रोहीपुर, कंचनपुर लखनपुर, रसोइया, रुधौली, डिंगरा के साथ कई दर्जन गांव की लगभग 100 एकड़ उपजाऊ भूमि पर पानी की वजह से धान की रोपाई किया हुआ फसल पूरी तरह से बर्वाद हो गया है। जिससे किसानों का फसल बर्बाद होने से किसानों में काफी मायूसी दिखाई पड़ रही है।

Advertisement

किसानों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की नहर का पानी बिना जांच पड़ताल किए ही खोल दिया गया जिस से लगातार इस समय बारिश की वजह से और नाहर की पानी आ जाने के लगभग सैकड़ों एकड़ जमीन की फसल पानी में तब्दील हो गई है और ग्रामीण व प्रधानों द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दिया गया लेकिन वह है कि पानी बंद करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जिससे हम सभी किसान भाइयों का फसल बर्बाद हो गया है और किसानों द्वारा मांग किया गया है कि जो पानी की वजह से फसल बर्बाद हुए हैं मुझे मुआवजा मिले।

इसकी सूचना मिलते ही सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव मौके का जायजा लिया और देखा गया कि लगभग सैकड़ों एकड़ जमीन ग्रामीणों का फसल बर्बाद होने की वजह से किसान मायूस है। सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से किसानों के फसल बर्बाद होने की वजह से उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है जिससे किसानों में इस आश्वासन से आज खुशी नजर आई है और यह भी बताया गया बिना जांच की नहर विभाग द्वारा पानी खोला गया है उसकी भी जांच कराई जाएगी और इसके खिलाफ कर्मचारियों अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करवाने की बात कही गई है।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय