कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिंग के लिए बनेगा 1 किलोमीटर लम्बा फोरलेन

565

कुशीनगर। इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर को शुरू करने का काम जोरों शोरों पर चल रहा है हाईवे से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क को भी चौड़ाकर फोरलेन बनाया जाने का काम तेजी से चल रहा है।

Advertisement

लखनऊ-मुजफ्फरपुर फोरलेन हाइवे (एनएच 28) से जोड़ने के लिए एक किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

इसके निर्माण पर 21 करोड़ 72 लाख लाख रुपये खर्च होंगे। कार्यदायी संस्था की तरफ से निर्माण शुरू कराने के लिए सफाई व भूमि के समतलीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जल्द ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिलान्यास भी कराया जाएगा।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से फरवरी में उड़ान शुरू कराने की योजना है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी उड़ान से संबंधित बाधाओं को दूर कर रही है।

लाइसेंस के लिए डीजीसीए की आपत्तियों का निस्तारण हो गया है। भूमि की जरूरत, भवन स्वामियों के मुआवजे आदि का मामला सुलझ गया है। शेष कामों को भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है।

अब हवाई अड्डे को फोरलेन से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है।