देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। बुधवार को जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज एक पैसे की कटौती की गई तो कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री आपने अगर एक पैसे कीमत कम कर मजाक करने की कोशिश की है तो यह बचकाना है।
इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जाम कर मजे लिए। आप भी देखिए
नरेंद्र मोदी के अंदर मारवाड़ियों का भूत घुस गया हैं इसलिए 1 पैसा पेट्रोल पे कम किया है वो भी बड़ी मुश्किल से😂
— Hettu (@Hetal_Thakkar9) May 30, 2018
सभी देशवासियों को पेट्रोल 1 पैसा कम होने पर हार्दिक बधाई, मोदी जी का आभार.
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) May 30, 2018
Retweeted SP Digital Force (@SPDigitalForce):
16 दिनों के बाद पेट्रोल के दाम 1 पैसा (1 Paisa ) कम। इतनी बड़ी राहत देने के लिए @BJP4India सरकार एवं @narendramodi जी का धन्यवाद #EkPaisaCut pic.twitter.com/CBv0qaHmUA
— उमा शंकर यादव (عما شنکر یادو) (@USYadavSPYouth) May 30, 2018