1 अप्रैल को राइजिंग एंजल्स ने ‛फूल डे’ नही ‛कूल डे’ मनाया
पर्यावरण दिन पर दिन बद्तर होता जा रहा है, ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य और साफ पर्यावरण के लिए सभी को पर्यावरण के लिए काम करना होगा।
Advertisement
आज कुछ इसी तरह की शुरुआत की राइजिंग एंजल्स ने। जहाँ सभी आज अप्रैल फूल बना रहें है वही राइजिंग एंजल्स के सदस्यों प्रीति द्विवेदी तनुश्री बनर्जी रिकी शर्मा स्वाती आदि ने ‛कूल डे’ मनाया और जगह जगह वृक्षारोपण किया।