होली मनाएं सेहत के साथ

540

होली मस्ती का त्यौहार है और इस रंगों के त्यौहार को और भी खास बना देते है होली में बनने वाले तरह तरह के पकवान। होली के अवसर पर कई तरह के लजीज व्यंजन बनते हैं जिसकी तैयारियां होली के कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। वैसे तो आम तौर पर होली के अवसर पर खोये की गुझिया, विभिन्न प्रकार के नमकीन और लौंगलत्ता तो सभी बनाते है। लेकिन इस बार होली को और खास बनाने के लिए कुछ अन्य प्रकार के लजीज और चटपटे व्यंजन भी बना सकते हैं जैसे की

Advertisement

1-जिलेबी और रबड़ी – वैसे तो जिलेबी गोरखपुर के लोगो की प्रसिद्ध मिठाई है और जिलेबी के साथ रबड़ी हो तो फिर क्या कहना।

2- खोये की गुझिया- खोये की गुझिया को तो सभी पसंद करते हैं। रंगों के इस त्यौहार पर लोग दो तरीके से खोये की गुझिया बनाते हैं। शिरे के साथ या साधारण गुझिया।

3- शाही टोस्ट- ये एक ऐसा मीठा पकवान है जिसे बनाना काफी आसान भी है और जिसे सभी पसंद भी करते हैं।