होली तक खुल जाएंगे शहर में 2 सीएनजी स्टेशन
होली तक गोरखपुर शहर में सीएनजी के दो स्टेशन खुल जाएंगे। बरगदवां में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के चंद्रा ऑटो मोबाइल और नौसड़ में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के कमला मोटर्स पेट्रोल पंप पर सीएनजी मिलना शुरू हो जाएगा। महानगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क का काम कर रही टोरेंट गैस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियां तकरीबन पूरी हो गई हैं। 15 से 18 मार्च के बीच में इन दोनों स्टेशनों से सीएनजी प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर के कुछ और पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी की सुविधा शुरू की जाएगी। साथ ही खाद कारखाना तक गैस आपूर्ति के बाद टोरेंट शहर के कुछ और चुनिंदा स्थानों पर अपना सीएनजी स्टेशन बनाएगा। इसके लिए आबादी और ट्रैफि क को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीएनजी मिल सके।