होमवर्क ना पूरा करने की वजह से प्रिंसिपल ने दो बच्चियों को स्कूल में किया बन्द,घरवालों ने बच्चियों की आवाज सुनकर निकाला बाहर..

649

गोरखपुर।

Advertisement

हाल ही में हुए कुशीनगर व सिद्धार्थनगर के स्कूलों में हुए घटना के बाद भी स्कूल प्रशासन कितना सतर्क और बच्चों को लेकर कितना सावधान हैं ये गोरखपुर में हुए घटना के बाद सामने आया।गोरखपुर के एक स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर प्रिंसपल ने दो बच्चियों को स्कूल में बंदकर घर चले गए। जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने स्कूल पहुंचर बच्चियों को मुक्त कराया।मामला पादरी बाजार क्षेत्र के हैदरगंज स्थित नवोदय विद्या मंदिर का हैं जहां शिक्षिका शालिनी ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर कक्षा 2 में पढ़ने वाली दो बच्चियों को विद्यालय के बड़े सर(प्रिंसिपल) अनुराग श्रीवास्तव के पास भेजा। उन्होंने दोनों बच्चियों को छठे से आठवें पीरियड तक अपने ऑफिस में बिठाये रखा और बाद में बच्चों को उनकी ही कक्षा में बंद कर सभी शिक्षक व कर्मचारी अपने-अपने घर चले गये।जब देर शाम तक बच्चियों के वापस नहीं आने पर परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी। इसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों की खोजबीन शुरू कर दी। विद्यालय प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की परंतु संपर्क नहीं हो सका। अंत में परिजन बच्चियों को ढूंढ़ते हुए शाम 5 बजे के करीब विद्यालय पहुंचे।विद्यालय के गेट पर ताला बंद देख कर बच्ची के पिता घर वापस जा रहा थे कि पिता ने बच्चियों के नाम पुकारा जिसके बाद बच्चियों ने भी पिता की आवाज सुनकर पापा-पापा चिल्लाया।चूँकि कमरा बाहरी चाहरदीवारी से सटा हुआ था इस लिए उसके पिता ने आवाज सुन ली। चाहरदीवारी कूद कर आनन फानन में बिना ग्रिल लगे खिड़की को बच्चियों के मदद से खुलवा कर बच्चियों को बारी- बारी बाहर निकाला। इस दौरान दोनों बच्चियां बुरी तरह सहमी हुई थी।हालांकि पूरे मामले पर प्रिंसिपल ने पल्ला झाड़ लिया और इसे मनगढ़ंत कहानी बता रहे हैं।