हैदराबाद और कोलकाता की उड़ान 30 अप्रैल से

596

हैदराबाद से आने वाला इंडिगो का विमान ही कोलकाता जाएगा। 30 अप्रैल से दोनों शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू होने वाली है। पहले चर्चा थी कि गोरखपुर से हैदराबाद और कोलकाता के लिए अलग-अलग विमान उड़ान भरेगा लेकिन अब तय हुआ है कि हैदराबाद से गोरखपुर आने वाला विमान ही कोलकाता जाएगा।

Advertisement

कोलकाता से वही विमान गोरखपुर आएगा और यहां से हैदराबाद जाएगा। 30 अप्रैल की सुबह 9.55 बजे इंडिगो का बोइंग विमान हैदराबाद से उड़ान भरेगा। दोपहर 12.05 बजे यात्रियों को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। दोपहर 12.35 बजे गोरखपुर से यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना होगा। दोपहर 2.10 बजे विमान कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगा। दोपहर 2.40 बजे वहां से यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना होगा।

शाम 4 बजे बोइंग विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। आधे घंटे बाद यात्रियों को लेकर हैदराबाद रवाना हो जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि हैदराबाद और कोलकाता के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। मई के पहले सप्ताह तक की आधे से अधिक सीट बुक हो चुकी है। कोलकाता के लिए दोबारा हवाई सेवा शुरू होने से लोग काफी उत्साहित हैं।