हाटा बाजार स्थित बालाजी प्रतिष्ठान पे छापेमारी, बड़े पैमाने पे अनियमितता
गगहा
Advertisement
गगहा एरिया में स्थित हाटाबाजार बालाजी मिष्ठान व बालाजी ट्रेडस के फर्म पर बृहस्पतिवार की शाम को छापेमारी कर बड़े पैमाने पर माल को जब्त करते हुए कुछ कागजात अपने कब्जे में ले लिया है. क्षेत्र के पिछौरा निवासी बालाजी मिष्ठान और बालाजी ट्रेडस के नाम से हाटाबाजार में अपना कारोबार चला रहे थे.