सड़क हादसे ने ली मासूम की जान

475

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार मे पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक मासूम की मौत हो गयी। यह सड़क हादसा सरकारी बस के चपेट में आने से हुआ है।

Advertisement

हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार बाईक से पति पत्नी व दो बच्चे गोरखपुर से सुकरौली जा रहे थे तभी एक सरकारी बस सामने से आ रहा थी बस अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक पर बैठे लोग भी गिर गयें जिसमे उनके परिवार के 1 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य लोग घायल हो गए हैं।

घायलो को उपचार के लिए पिपराइच स्वाथ्यकेन्द्र पर भेजा गया।