स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्राचार्य परिषद की मांगों पर कुलपति ने लिया निर्णय

475

गोरखपुर:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्राचार्य परिषद की मांगों पर सार्थक निर्णय लिए जाने हेतु कुलपति जी की अध्यक्षता में वि.वि.के प्रशासनिक अधिकारी यथा-प्रति कुलपति प्रो.हरिशरण जी,लेखाधिकारी पी.एन.सिहं, परीक्षा नियंत्रक डा.अमरेंद्र सिहं, ई.डी.पी.प्रभारी प्रो.विनय कुमार सिंह, नैक समन्वयक प्रो.सुधीर श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

Advertisement

उक्त बैठक में सभी कक्षाओं में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षकों को आन्तरिक परीक्षक बनाने तथा बाह्य परीक्षक एक के बजाय तीन वाह्य परीकक्षकों का पैनल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।

इसके अलावा अंकसुधार एवं बैकपेपर में बढे हुए अंक वि.वि.द्वारा ही छात्रों के अंक में जोड़ें जाने,विद्हेल्ड की समीक्षा करअनावश्यक w न लगाने तथा वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को नोडल तक पहुंचाने का अग्रिम भुगतान बढे हुए दर से कम करने के साथ ही क्रीड़ा परिषद के कार्यक्रम में सहभागिता हेतु 100रू पंजीकरण शुल्क माफ करने तथा उनको भोजन एवं जलपान की ब्यवस्था सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।

महाविद्यालय से आने वाले खिलाड़ी,एवम टीम मैनेजर को यात्रा भत्ता तथा खिलाड़ी के बाहर भेजे जाने पर पूरा खर्च विश्विद्यालय वहन करेगा।क्रीडा परिषद द्वारा प्रति वर्ष स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को वि.वि.द्वारा खेल सामग्री प्रदान की जाएगी ।

इन सभी मांगों पर सहमति के साथ ही फरवरी महीने के अन्तिम सप्ताह में परीक्षा प्रारम्भ कराने की प्रतिबद्धता दुहराई गई।