स्वच्छ भारत में छत्रवास के छात्र ओवरफ्लो हो रहे शौचालय में जाने को मजबूर
गरीबी रेखा के नीचे जिवन यापन करने वाले तथा खराब आर्थिक कारण से शिक्षा से वंचित रह जाने वाले सभी वर्ग, जाति व धर्म के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकारें तमाम योजनाओं का संचालन करती हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं ।
इन्हीं बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग नें प्रदेश के कुछ चुनींदा जगहों पर आश्रम पद्धति पर आधारित विद्यालयों का निर्माण करोडो की लागत से करवाया है । इन विद्यालयों में गरीब छात्रों के लिए छात्रावास व उनके भोजन की व्यवस्था की गयी है । इन्हीं आश्रम पद्धति विद्यालयों में से एक विद्यालय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय गोला तहसील के ग्राम सभा पतरा में स्थापित है । विद्यालय के छात्रावास में 400 से अधिक बच्चों के रहने की जगह है करीबन 380 विद्यार्थी छात्रावास में रहते हैं जबकी छात्रावास में हर जगह गंदगी दिखती है । छात्रावास के शौचालयों की स्थिति बहुत दयनीय है , छात्रावास के हर कोने में कूड़ा करकट रखा हुआ है।