स्वच्छ भारत में छत्रवास के छात्र ओवरफ्लो हो रहे शौचालय में जाने को मजबूर

648

गरीबी रेखा के नीचे जिवन यापन करने वाले तथा खराब आर्थिक कारण से शिक्षा से वंचित रह जाने वाले सभी वर्ग, जाति व धर्म के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकारें तमाम योजनाओं का संचालन करती हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं ।

Advertisement

इन्हीं बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग नें प्रदेश के कुछ चुनींदा जगहों पर आश्रम पद्धति पर आधारित विद्यालयों का निर्माण करोडो की लागत से करवाया है । इन विद्यालयों में गरीब छात्रों के लिए छात्रावास व उनके भोजन की व्यवस्था की गयी है । इन्हीं आश्रम पद्धति विद्यालयों में से एक विद्यालय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय गोला तहसील के ग्राम सभा पतरा में स्थापित है । विद्यालय के छात्रावास में 400 से अधिक बच्चों के रहने की जगह है करीबन 380 विद्यार्थी छात्रावास में रहते हैं जबकी छात्रावास में हर जगह गंदगी दिखती है । छात्रावास के शौचालयों की स्थिति बहुत दयनीय है , छात्रावास के हर कोने में कूड़ा करकट रखा हुआ है।

ओवरफ्लो शौचालयों का प्रयोग करने को मजबूर हैं छात्र

छात्रावास के कमरों के पास लाखों के खर्च से बने शौचालय की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है । छात्र ओवरफ्लो हो रहे शौचालयों में जाने को मजबूर हैं । शौचालय की स्थिति ऐसी है उसका प्रयोग करना कठिन है । शौच के बाद शौचालय में पानी डालने के बाद पानी नीचे जाने की जगह वापस उल्टा ऊपर की तरफ आता है फिर भी छात्र बडी कठिनाई से शौचालय का प्रयोग करते हैं । वहीं कमरों के पास शौचालय होने के कारण गंदगी से छात्रों के बिमार होने का खतरा भी है ।

छात्रावास में लगे किसी भी वाॅसवेसींग में नहीं हैं पानी की टोटी

छात्रावास में शौचालय व उससे जुड़े हुए स्नान घरों को भी बनाया गया है लेकिन कोई भी स्नान घर प्रयोग में नहीं है , स्नान घरों में एक भी पानी के नल नहीं है अगर हैं तो उसमें पानी नहीं है । इसके साथ ही हाथ धोने व बर्तन धोने के लिए बने वाॅसवेसींगों में भी नल नदारद हैं ।