Home न्यूज़ स्वच्छता सर्वे में सीएम योगी के शहर गोरखपुर को मिला 282वां रैंक…

स्वच्छता सर्वे में सीएम योगी के शहर गोरखपुर को मिला 282वां रैंक…

स्वच्छता के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर बाकी शहरों की अपेक्षा काफी पीछे रहा।सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के परिणाम जारी कर दिये है। इस बार भी सर्वेक्षण में इंदौर दूसरे साल भी सबसे स्वच्छ शहर माना गया। जिसके चलते शहर को पहली रैकिंग दी धई। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर भोपाल और चंडीगढ़ रहा। बात अगर सीएम योगी के शहर गोरखपुर की करें तो गोरखपुर 282 रैंक पर रहा।इसके अलावा, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 29वें नंबर पर रहा।

ये स्वच्छता सर्वे चार हजार से अधिक शहरों में किया गया था। जिसके लिए कुल 4000 मार्क्स तय किए गए थे। जिसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस के 1400, डिस्ट्रिक्ट आब्जरवेशन के 1200 और सिटीजन फीडबैक और स्वच्छता एप्प के 1400 रखे गए थे। इस तरह एक प्रक्रिया के तहत सर्वेक्षण की गई और अब रैंकिंग आ गई है।रैंकिंग आने के बाद मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी के शहर गोरखपुर और वाराणसी ने ही कमाल नहीं दिखा पाया।

Exit mobile version