स्वच्छता को बनाएं हथियार तभी खत्म होगा इंसेफेलाइटिस: योगी आदित्यनाथ

547

गोरखपुर।

Advertisement

लगातार हो रहे हैं इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में एक कार्यक्रम में बोला कि अगर इंसेफेलाइटिस से बचना है तो हमें स्वच्छता को हथियार बनाना होगा।उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग का वक्त आ गया है। अफसरों, नेताओं के साथ जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होना होगा। बता दें कि आज गोरखपुर क्लब में सीएम ने सिंचाई एवं जल संसाधन, नगर निगम, विद्युत, कृषि, खेल व लोक निर्माण विभाग की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस संकल्प के साथ सकारात्मक सोच रखनी होगी कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। जो भी योजनाएं स्वीकृत व लोकार्पित हो रही हैं वह गुणवत्ता के साथ समय से पूरी हों, इसके लिए अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी इस पर नजर रखनी होगी। सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में गोरखपुर फर्टिलाइजर, एम्स, रामगढ़ताल, चिडियाघर और मेट्रो वाले गोरखपुर के रूप में जाना जाएगा। योगी ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर वार्ड और मोहल्ले में स्वच्छता निगरानी कमेटी बनाए जाने की जरूरत है। सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए जनप्रतिनिधि से कहा कि वे ऐसे पात्रों का चयन करें, जो जर्जर आवास में रह रहे हों या जिनके पास मकान नहीं हैं। इसका प्रस्ताव तैयार करें। सरकार हर गरीब को आवास उपलब्ध कराएगी। जिनके पास शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय भी उपलब्ध कराया जाएगा।