कुछ दिन पहले कुशीनगर की ट्रेन और स्कूली वैन की टक्कर में 13 मासूमो की जान जाने के बाद भी गोरखपुर का जिला प्रशासन सबक नहीं लिया।कुशीनगर हादसे में हुए बच्चों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रशासन को शख्त निर्देश दिया था कि स्कूलों की जांच सही तरीके से करे और जो दोषी पाए जाए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।परन्तु शायद इतने बड़े हादसे के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली।ताज़ा मामला गोरखपुर के एवरग्रीन वर्ल्ड स्कूल का हैं जहाँ आज 30 मासूम बच्चें बाल बाल बच गए।
आपको बताते चले कि गोरखपुर जिले के तारामण्डल इलाके मे आज एवरग्रिन वार्ल्ड स्कूल की स्कूली बस मे अचानक धुआ उठा सुबह के समय बच्चो को घर से लेकर बस स्कूल के लिए ले जा रही थी।जैसे ही बस तारामण्डल इलाके मे पहुँची बस से धुआ उठने लगा जिसको देख सड़क पर टहल रहे लोगो ने बस ड्राइवर को धुंए के बारे में बताया।बस ड्राइवर की चालाकी से बड़ा हादसा होने टल गया।एक घर के सामने बस को रोक ड्राइवर ने उस घर से पानी की पाइप लेकर आग को बुझाने लगा और बच्चो को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।बच्चो ने ड्राइवर की खूब सराहना की। आश्चर्य करने वाली बात यह है कि ढाई सौ बच्चों की कैपेसिटी वाला एवरग्रीन वर्ल्ड स्कूल के पास मात्र एक बस है और वह भी मानक विहीन है।