Home न्यूज़ सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हो सकती है मेंटल व फिजिकल प्राब्लम

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हो सकती है मेंटल व फिजिकल प्राब्लम

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा के प्रभारी डॉ जे पी तिवारी का कहना है कि “सोशल मीडिया पर अत्यधिक ऐक्टिविटी से मानसिक प्राब्लम के साथ ही सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।”

गोरखपुर: इस बात में जरा भी शक नहीं कि सोशल मीडिया बहुत-से लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। हर उम्र के लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं, गृहिणियां भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वे भी व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स का खूब इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इस वजह से कई बार उनकी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है, वे असल दुनिया और खुशियों से दूर हो जाती हैं।

मनोचिकित्सकों, व्यवहार विशेषज्ञों ने भी सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल पर आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि इससे मेंटल, फिजिकल प्रॉब्लम होती है, साथ ही सोशल लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा के प्रभारी डॉo जे पी तिवारी का कहना है कि शोसल मीडिया पर अत्यधिक ऐक्टिविटी से मानसिक प्राब्लम के साथ ही सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।लोगों को जरूरत का ही इस्तेमाल करना चाहिए।उन्होंने बच्चों को एंड्रॉयड फोन से दूर रखने की सलाह दी।

Exit mobile version