Home न्यूज़ सोनौली बॉर्डर से भारत में घुसपैठ करने वाला ईरानी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर से भारत में घुसपैठ करने वाला ईरानी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली/महराजगंज: भारत नेपाल सीमा पर सोनौली में नेपाल की तरफ से भारत में घुसपैठ कर रहे एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को एसएसबी के जवानों ने अपने हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के लिए सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंगलवार को तड़के नेपाल की तरफ से एक विदेशी नागरिक सुनौली बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा था तभी एसएसबी के जवानों की नजर उस पर पड़ गई और उस विदेशी नागरिक को रोककर पूछताछ किया तो पता चला कि उसके पास कोई आवश्यक डाक्यूमेंट्स नहीं है, तब एसएसबी ने इस संदिग्ध इरानी नागरिक को हिरासत में लेकर सोनौली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

सुनौली इरिगेशन अधिकारियों व अन्य एजेंसियों की जांच में पता चला कि उसके पास फर्जी वीजा है।

आपको बता दे कि पकड़ा गया संदिग्ध ईरानी नागरिक एसएसबी को काफी देर तक बरगलाता रहा, वह पहले अपने को भारतीय नागरिक बताता रहा और आधार और पैनकार्ड भी दिखाया और जब दुबारा जांच किया गया तो उसके पास से वीजा मिला तो कड़ाई से पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। संदीप विदेशी नागरिक ने बताया कि वह इरान का रहने वाला है। उसका नाम सेफर कियानी है। उसका पासपोर्ट नंबर ओल्ड C 5511083 है। वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था तथा भारत में रहते हुए उसने अपने नाम से बाइक खरीदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाया। कई स्कूलों की मार्कशीट है और बैंकों में खाते भी है। आरोपी बंगलुरू के एक अमेरिकन कंपनी में काम भी किया है और कई कंपनियों के लिए माडलिंग का काम भी किया ।

आपको बतादे कि यह बीते 7 मई-19 को अवैध रूप से नेपाल गया और 11 जुलाई को पोखरा की लड़की से शादी की। इस युवती से उसे बंगलुरू में प्यार हुआ था, जहां युवती फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी।
इमीग्रेशन अधिकारियों की तहरीर पर आरोपी पर 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा इसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version