सेवा संस्थान द्वारा बच्चों के बीच मनाया गया होली का उत्सव और बांटी गयी गुझिया
गोरखपुर: मदद सेवा संस्था टीम द्वारा मलिन बस्ती मोहद्दीपुर में चलायें जा रहे अक्षर मुहिम पाठशाला में पढ़ रहे बच्चो के बीच होलीउत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुति भी की गई। इनरव्हील क्लब (हैरिजोंन)एवं मदद टीम के सहयोग से कुल 35 बच्चो को होलीउत्सव के अवसर पर नये वस्त्र वितरित किये गए साथ ही बच्चों को फल,मिठाई, गुझियां नमकीन कोल्ड्रिंक्स, फ्रूटी, रस्क,ओर चॉकलेट,अबीर गुलाल के साथ पठन सामग्री भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर इनर्विल क्लब (हैरिजोंन) की अध्यक्ष श्रीमती समता अग्रवाल,एवं श्रीमती गरिमा अग्रवाल,प्रतिमा अग्रवाल, त्रिशला महाजन,,एवं व्यापारी नेता नवल किशोर नाथानी,समेत मदद सेवा संस्था के ई.गौरव शर्मा,नवनीत यादव,मनीष चंद्र यादव,महर्षि यादव,प्रवीण पटेल,परमवीर सिंह,मो मिन्नतुल्ला, विवेक मिश्रा, शिव शंकर यादव,राहुल सिंह,समृद्ध श्रीवास्तव, मो.तारिक,रोहित सिंह,उदय मिश्रा विवेक समेत सभी सदस्य उपस्थित रहें।