सेना के जवान ने पंखे से लटककर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी

543

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में कल देर रात एक सेना के जवान ने फाँसी लगा कर खुसकुशी कर ली।पूरा मामला बेलीपार थाना क्षेत्र के बडेरिया लालापुरा का हैं जहां रहने वाले रामवृक्ष मोर्य का 28 वर्षीय पुत्र सत्य प्रकाश जोकि सेना में सैनिक के पद पर कार्यरत है वह 1 माह पहले छुट्टी पर गांव आया था।5 अगस्त को पुनः ड्यूटी पर जाने वाला था परन्तु कल रात में पंखे से लटककर उसने खुदकुशी कर लिया है।हालांकि खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया हैं पर पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं।