➡ दिल्ली: प्रधानमंत्री आज मन की बात को करेंगे संबोधित, मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री के मन की बात का 42वां संस्करण होगा, 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे, मंत्री विजय गोयल जनता के बीच सुनेंगे मन की बात।
Advertisement
➡ दिल्ली: आतंकी संगठन में अध्यक्ष का बेटा शामिल, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल, ‘तहरीक ए हुर्रियत’ का अध्यक्ष है अशरफ सेराय, आतंकी संगठन में शामिल होने का वीडियो वायरल, जम्मू कश्मीर की अलगाववादी पार्टी है तहरीक, दो दिनों से गायब होने के बाद फोटो हुआ वायरल, सैय्यद अली शाह गिलानी की जगह बना अध्यक्ष।
➡ लखनऊ: 2014 में नक्सलियों से मुठभेड़ का मामला, हमले में CRPF जवान हुए थे गंभीर घायल, जवान के पेट की आत आज भी बाहर निकली है, अखिलेश यूथ ब्रिगेड मदद के लिए सामने आए, जनता से आर्थिक सहयोग करने की अपील करेंगे, हजरतगंज मोतीमहल होटल से सामने कार्यक्रम, CRPF जवान एमपी के मुरैना जिला निवासी हैं , झीमर घाटी में नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़।
➡ नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी श्रवण ढेर, बदमाश के पास से AK-47 बरामद, दूसरा साथी मौके से फरार, कॉम्बिंग जारी, क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम से हुई मुठभेड़, पृथला चौक के पास बदमाश को किया ढेर।
➡ बलिया: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बलिया दौरा, बलिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं श्रीकांत शर्मा, 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे श्रीकांत शर्मा, 1 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, शाम 6 बजे अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।
➡ बागपत: बागपत जिले में रालोद का सूपड़ा साफ, एकलौते विधायक को भी पार्टी से निकाला, दलबदल नेताओं में शामिल हैं सहेंद्र रमाला, बीजेपी छोड़कर रालोद में हुए थे शामिल, क्रॉस वोटिंग के चलते चौधरी अजित ने निकाला।
➡ गोरखपुर: एटीएस ने 2 भाई समेत 5 को किया अरेस्ट, एटीएस ने पुलिस के साथ की कार्रवाई, दोनों भाइयों से 50 लाख रुपए बरामद, दोनों भाइयों की 2 दुकानों को किया सील, मोबाइल कारोबार करते हैं दोनों भाई, कैंट क्षेत्र के बलदेव प्लाजा से हुई गिरफ्तारी।
➡ बुलंदशहर: हाईवे पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप का मामला, जिला पुलिस ने फर्जी खोला था मुकदमा, गुड़गांव में पकड़े गए बदमाशों की पहचान, जिला कारागार में मां-बेटी ने की पहचान, CBI ने तीनों बदमाशों को कराया था स्थानांतरित, बी वारंट लेकर जनवरी में कराया था स्थानांतरित, सीबीआई ने बुलंदशहर जेल कराया था स्थानांतरित, फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं तीनों आरोपी, कोतवाली देहात क्षेत्र के दोसपुर हाईवे का मामला।
➡ बरेली: फरीदपुर के देवरनिया चौकी इंचार्ज सस्पेंड, एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए किया सस्पेंड, चौकी इंचार्ज पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज, समझौता कराने के मांगे थे 25 हजार रुपए, लड़की ले जाने के मामले में हुआ समझौता, फरीदपुर विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई।
➡ बरेली: रामसिंह उर्फ खन्ना हत्याकांड के आरोपी बरी, तीनों आरोपियों को अदालत ने बरी किया, हत्या के मामले में 14 साल बाद आया फैसला, जमीनी विवाद में की गई थी हत्या, अतरछेड़ी में हुई थी राम सिंह की हत्या।
➡ फिरोजाबाद: नारखी थाने के कल्याण गढ़ी में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल, स्कूल का ही छात्र करता है छात्रा को परेशान, क्लास टीचर ने नहीं की छात्रा की सुनवाई, डीएम के आदेश पर छात्र पर मुकदमा दर्ज।
➡ प्रतापगढ़: डीएम से मांगा स्वक्षता अभियान का व्यौरा, सांसद को डीएम नहीं दे पाए स्पष्ट जवाब, स्वक्षता अभियान के नाम पर करोड़ों का खेल, प्रचार प्रसार के नाम पर किया गया भारी गोलमाल, जिला निगरानी समिति की बैठक में मांगा व्यौरा।