सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें

611

➡ लखनऊ: बढ़ते महिला उत्पीड़न, क्राइम पर सीएम सख्त, सीएम की फटकार के बाद जागे आलाधिकारी, रात 12 बजे IG रेंज लखनऊ ने बुलाई मीटिंग, लखनऊ पुलिस लाइन में की मीटिंग, SSP, एसपी, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद, आईजी रेंज सुजीत पांडेय ने ली मीटिंग।

Advertisement

➡ लखनऊ: मानक नगर के हरदोई रिंग रोड पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे के बाद ट्रक में लगी आग, ट्रक सवार की जिंदा जलकर मौत।

➡ ग्रेटर नोएडा: गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, 3 किसानों की 30 बीघा फसल जली, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, दनकौर थाने के बाईपास का मामला।

➡ मेरठ: महिला की इलाज के दौरान मौत का मामला, डकैती के दौरान घायल हुई थी महिला, SSP मंजिल सैनी ने की सख्त कार्रवाई, एसओ लाइन हाज़िर, सीओ का तबादला, डकैती का खुलासा ना करने पर की कार्रवाई, किठौर थाने के किठौर कस्बे का था मामला।

➡ गोंडा: रेलवे जीआरपी बैरक में लगी आग, स्थानीय लोगों ने दमकल को दी सूचना, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, नगर कोतवाली के जयनारायण का मामला।

➡ मुरादाबाद: मकान में अचानक लगी भीषण आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख, आग से 2 मवेसी भी गंभीर झुलसे, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, कुन्दरकी थाने के गजूपूरा का मामला।