Home न्यूज़ सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें

सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें

➡ लखनऊ- भाजपा ने 8 जिलों के जिलाध्यक्ष बदले, लालजी त्रिपाठी सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष बने, जयनाथ सिंह आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष बने, दुर्गविजय राय मऊ के जिलाध्यक्ष बने, अम्बेडकरनगर से कपिल देव वर्मा बनाए गए, शंकर दयाल पाण्डेय श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष बने, प्रमोद द्विवेदी फतेहपुर के जिलाध्यक्ष बने, सुशील कटियार कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष बने, गोपाल सिंह अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष बने।

➡ लखनऊ- हिन्दू युवा वाहिनी में बगावत, सुनील सिंह ने अलग गुट बनाया, हिन्दू युवा वाहिनी के नाम से अलग दल बनाया, सरकारी VVIP गेस्ट हाउस में बैठक की थी, सरकारी गेस्ट हाऊस के व्यवस्था अधिकारी सस्पेंड, सीएम योगी ने आरपी सिंह को सस्पेंड किया
सुनील हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता रहे हैं, लखनऊ के VVIP गेस्ट हाऊस में बैठक की थी, बैठक में अलग हिन्दू युवा वाहिनी बनाया।

➡ लखनऊ- मौसम विभाग ने तूफान को लेकर जारी किया अलर्ट, 13 और 14 मई को तूफान आने की संभावना थी, कल रात आई आंधी तूफान ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया था तूफान का अलर्ट , डीएम ने सभी तहसीलदार प्रशासन को किया अलर्ट
कानूनगो,लेखपाल को क्षेत्र में अलर्ट के दिए निर्देश, अगर नुकसान होता है तो तत्काल सूचना दें-डीएम, इस दौरान अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेंगे-डीएम, ‘अगर कोई अवकाश पर है तो उसे तत्काल बुलाएं’।

➡ लखनऊ- उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान का कहर, यूपी में आज अब तक 12 मौतों की खबर, आंधी तूफान के चलते 50 से ज्यादा जख्मी, कासगंज जिले में आंधी तूफान में 5 मौतें, गाजियाबाद में 1 मौत,बुलंदशहर में 2 मौतें, संभल, ग्रेटर नोएडा, कन्नौज में 1-1 मौतें
आंधी तूफान से अलीगढ़ में 1 की मौत, पश्चिमी यूपी में आंधी तूफान का कहर बरपा, प्राथमिक रिपोर्ट में 12 मौतों की खबर।

➡ फतेहपुर – कल आई आंधी तूफान ने जिले में मचाई तबाही, आंधी तूफान में आधा दर्जन लोग हुए जख्मी, कई इलाकों में गिरे पड़े,बिजली के खंभे भी गिरे, तूफान और ओलावृष्टि से किसानों का नुकसान, आज सुबह लोगों को पानी की हो रही समस्या।

➡ कानपुर- तेज आंधी से ट्रेन के इंजन पर गिरी होर्डिंग, दुर्घटना ग्रस्त होने से बची राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली से पटना जा रही थी राजधानी एक्सप्रेस, तूफान के चलते 45 मिनट देरी से रवाना ट्रेन, खपरा मोहाल रेलबाजार के पास हुआ हादसा।

➡ कानपुर- व्यापारियों को हो रही परेशानियों का मामला, वाणिज्य कर विभाग की नई व्यवस्था, मोबाइल एप्प, एसएमएस से ई वे बिल की होगी जांच, माल लदी गाड़ी पकड़ने पर 24 घंटे में दिखाना होगा बिल, विभाग कॉमन पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करेगा।

➡ कन्नौज- कल आई आंधी तूफान ने जिले में मचाई तबाही, भूसा उठा रही महिला की पेड़ गिरने से दबकर मौत, तूफान से कई मवेशी भी पेड़ों में दबकर मरे, तालग्राम के सिपाहियों के घरों का टीनशेड उड़ा, कटे पड़े गेंहू के गट्ठर बारिश में भीगे, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, एक युवक भी पेड़ की चपेट में आकर घायल, तूफान-बारिश से लाखों की फसल का नुकसान।

➡ बलिया-बीयर के पैसे मांगने पर मारी गोली, कार सवार बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, लहू-लुहान सेल्समैन को वाराणसी किया रेफर, घटना की जानकारी होते अस्पताल पहुंची एसपी, एएसपी, शहर कोतवाल मामले की छानबीन में जुटे, गड़वार थाना क्षेत्र स्थित तिराहे के सामने की घटना।

Exit mobile version