सुचना के बाद भी आईजी के निरीक्षण मिली खामियां, दो बाबू से मांगा स्पष्टीकरण
गोरखपुर। आईजी रेंज नीलाब्जा चौधरी कल सुबह 11 बजे एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण करने को पहुचें। आईजी के निरीक्षण के खबर पहले से ही सभी को थी। इस लिए साफ सफाई के साथ रिकार्ड और रजिस्टर को ठीक कर के रखा गया था।
लेकिन निरीक्षण के दौरान आईजी नीलाब्जा चौधरी के निगाहो ने विभाग की कमियों को देख लिया। जिसको लेकर एकाउंट विभाग के एक बाबू और हेड क्लार्क के स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निरीक्षण के दौरान आईजी से सभी अभिलेखो को बरीकी से देखा और पेडिंग फाइलो के बारे में भी पूछताछ कि। रिकार्ड ठीक न होने पर एसएसपी को आदेश दिया कि सभी रिकार्डो को व्यवस्थित ठंग रखने की वयवस्था करें। आईजी काफी देर तक एसएसपी कार्यालय में बैठ कर सभी रजिस्टर को बरीकी से देखते रहे। आईजी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि फाइलो का रख रखाव और पेडिंग फाइलो के निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। जाते जाते उन्होंने कहा कि तीन माह के बाद फिर से आ कर निरीक्षण करेंगे।