सीएम योगी ने गोरखपुर और संतकबीरनगर को दिए 180 करोड़ के तोहफे

505

गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और संतकबीनगर जिले को 180 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने गोरखपुर और संतकबीरनगर के लिए 149 करोड़ की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 31 करोड़ की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया।

Advertisement

मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने वे 12:45 बजे से 1:45 बजे तक बढ़या ठाठर में पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर सेतु के लोकार्पण समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।उसके बाद 2.10 बजे के करीब सीएम बढ़या ठाठर से देवरिया के लिए प्रस्थान कर गए। देवरिया दौरे के बाद सीएम गोरखपुर आएंगे। यहां रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे।

गोरखपुर की इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण

पीपीगंज-मेहदावल मार्ग पर राप्ती नदी सेतु एवं पहुंच मार्ग का लोकार्पण – 14.52 करोड़

सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य – 19.58 करोड़

करमैनी बलुआ खड़खड़िया मार्ग का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण – 29.63 करोड़