गोरखपुर।
अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचे सूबे के मुखिया व महंत योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया।इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा-अर्चना कर नंद गोपाल को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाकर झूले में बिठाकर झूला झुलाया।पूरा मंदिर परिसर श्री कृष्ण के सोहर और भजनों से गूंज उठा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण के जन्म की शुभकामनाएं भी दीं.वहीं छोटे-छोटे बाल गोपाल मनमोहक वस्त्रों में श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा से सुसज्जित होकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने नजर आए।यहां भगवान श्री कृष्ण एवं राधा की वेशभूषा में एक से छ: वर्ष और छ: से 10 वर्ष की दो श्रेणियों में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. 50 की संख्या में आए प्रतिभागियों का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था, प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नेह और आशीर्वाद प्रदान कर उपहार भी दिया।