केरल में आये बाढ़ के बाद पूरे देशभर से केरल के लिए मदद की जा रही हैं।केरल में बाढ़ की वजह से हुए प्रभावित लोगों के लिए जिससे जो बन पड़ रहा हैं वो कर रहा हैं।देश भर में दुआएं और प्रार्थनाएं की जा रही हैं. देश के कोने-कोने से लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेज रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने केरल के आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरे 12 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस राहत सामग्री में खाने-पीने के सामान समेत 7 टन पानी और 24 टन मोमबत्तियां हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मददगारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री में योगदान देने वालों को शुक्रिया. पूरा देश आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है. इससे पहले यूपी से 15 करोड़ रुपये की राहत धनराशि केरल को दी जा चुकी है.दरअसल हाल ही में केरल में आई बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. पूरा केरल जलमग्न हो गया है. घरों से लेकर बाहर तक बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले 100 सालों में केरल में ऐसी कोई आपदा नहीं आई. इस तबाही से अब तक करीब 350 लोग मर चुके हैं. सवा तीन लाख लोग बेघर हो गए हैं. लोगों को खाने-पहनने का सामान तक नहीं बचा है।