सीएम योगी द्वारा 10वीं के टॉपर को दिया गया 1 लाख का चेक हुआ बाउंस

1317

पिछले महीने यूपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड एग्जाम में टॉपरों को सम्मानित किया था और उन्हें पुरस्कार के रूप में चेक दिया था।पर दसवीं कक्षा के एक टॉपर छात्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इनाम के रूप में मिला चेक बाउंस हो गया।हालांकि चेक बाउंस होने के बाद दसवीं के इस टॉपर को यूपी के शिक्षा विभाग ने दूसरा चेक जारी किया है। बाराबंकी के एक कॉलेज में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा ने दसवीं में 93.5 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया था। वहीं पूरे प्रदेश में वह सातवें स्‍थान पर थे। जिले में टॉप करने पर उन्हें 29 मई को लखनऊ बुलाया गया था।लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आलोक मिश्रा को एक लाख रुपये का चेक बतौर इनाम के तौर पर दिया था।
आलोक के पिता ने देना बैंक की लखनऊ के हजरतगंज में स्थित शाखा में पांच जून, 2018 को चेक जमा किया था।लेकिन इसके बाद जब काफी समय हो गया और आलोक के खाते में चेक की राशि नहीं आई तब उन्होंने देना बैंक की शाखा के अधिकारियों से इस बाबत संपर्क किया। इस पर उन्‍हें जानकारी दी गई कि उनके द्वारा आलोक के खाते में लगाया गया चेक बाउंस हो गया है।

Advertisement