उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फ्लीट के 3 स्टेट पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है।पायलट कमलेश्वर सिंह, जीपीएस वालिया और प्रवीण किशोर ने अचानक इस्तीफा दे दिया जिसके बाद कई प्रकार के सवाल उठने लगे।इन सभी पायलटों की नियुक्ति 2012 में अखिलेश यादव सरकार में हुई थी. बताया जा रहा है की पायलटों ने कम सुविधा मिलने की वजह से इस्तीफा दिया है. हलांकि इस्तीफे का कारण पता करने की कोशिश की गई तो पता चला कि इन सभी पायलटों का किसी निजी कंपनी के साथ जाने के लिये अनुबंध हो गया है, लेकिन इस सबकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
दूसरी अभी बात यह निकल कर आ रही है कि अखिलेश यादव सरकार में पायलटों को कम उड़ान भरनी पड़ती थी. और योगी सरकार में उन्हें कई घंटे अधिक काम करना पड़ रहा था।ऐसे में उनकी सुविधाएं बढ़नी थी, लेकिन सुविधाएं बढ़ाने के बजाए कम कर दी गईं थी. इन्हीं सब वजहों से पायलटों ने इस्तीफा दिया है. हालांकि इस्तीफे का पुख्ता अभी पता नहीं चल सका है।